हैलो दोस्तों, आप सभी को मेरा नमस्कार। 🙏
मैं, भावना वर्मा, यहां पर आपका स्वागत करती हूं।
अमेरिकन साइकोलॉजिस्ट जॉन बी वाटसन ने एक बात कही थी कि “मुझे एक दर्जन स्वस्थ बच्चे दें, मैं उन्हें डॉक्टर, जज, भिखारी और एक चोर भी बना सकता हूं।” और समय बीतने के साथ-साथ यह बात बिल्कुल सच होती जा रही है क्योंकि बच्चों का भविष्य कैसा होगा, यह उनके माता-पिता द्वारा की जा रही परवरिश पर निर्भर करता है।
अनेक बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने बच्चों के बेहतर जीवन के लिए कुछ प्रयास करने शुरू किये हैं, यहाँ पर आप बहुत से सवालों के उत्तर भी जान पाएंगे। जैसे कि सभी पेरेंट्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर दिए गए हैं:-
- बच्चों की सही परवरिश कैसे करें ?
- घर पर बच्चों को कैसे पढ़ाएं ?
- बच्चों का दाखिला कौन से स्कूल में कराना चाहिए ?
- Public Speaking Tips For Kids
- Good Parenting Tips
- बच्चों से मोबाइल की आदत कैसे छुड़वाएं ?
- बच्चे ज़िद्दी हैं, क्या करें ?
- बच्चा पेरेंट्स के सामने बोले तो क्या करें ?
- पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को क्या सिखाएं ?
- बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं ?
- बच्चों में संस्कार कैसे डालें आदि।
ऐसे ही अनेक तरह के प्रश्न, जो बच्चों को लेकर, सभी पेरेंट्स के मन में आते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि समय के साथ-साथ, लगभग सभी अभिभावक अपने बच्चों को Milti talented बनाना चाहते हैं। लेकिन कई बार माता-पिता द्वारा बच्चों पर, ज्यादा दबाव की वजह से, यही चीज उनके विरुद्ध होने लगती है। जो एक चिंता का विषय है।
बिना किसी दबाव के तथा बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखकर, कैसे आप उनकी बेहतर परवरिश कर सकते हैं। इसकी जानकारी के लिए आपको यहां काफ़ी मदद मिलेगी।