Best Teachers Day Speech for Kids | शिक्षक दिवस शानदार भाषण

मुझे भी कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था जब मुझे मंच पर बोलना नहीं आता था, जब मैं 12 वीं कक्षा में थी तो मेरे सामने वो मौका आया जब मुझे स्टेज पर बोलना था लेकिन अब कैसे बोलू, इससे पहले तो कभी मैंने बोला ही नहीं था, लेकिन बोलना तो था क्योकि दूसरा रास्ता अब बचा नहीं था इसके अलावा, तो आप समझ सकते है की मैंने कसा बोला होगा और क्या हुआ होगा.

फिर एक टीचर मिले जिन्होंने मुझे गाइड किया और मंच संचालन की कला सिखाई, वो सारी बातें बताई जो एंकरिंग के लिए जरुरी होती है, मैं उनका आज भी दिल से आभार व्यक्त करती हूँ की उन्होंने जो सिखाया वो मेरे जीवन में हमेशा मुझे काम आएगा.

तो आप भी कोशिश कीजिये की आपके बच्चे भी जो सीखना चाहते है वो सीखे, कोई भी सीखी हुई चीज जिंदगी में काम आती है वो व्यर्थ नहीं जा सकती इसलिए हमेशा सिखने को तत्पर रहिये और जो भी आप या आपका बच्चा किसी स्टेज पे अगर कोई अवार्ड हासिल करता है तो उसे एन्जॉय कीजिये.

आज आपके लिए शिक्षक दिवस पर ये भाषण लिखा है जो आपको उपयोगी साबित होगा.

Teachers Day Speech 🎤📚✅

आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी का स्वागत करती हूं और अपने शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद करती हूं, जिन्जोहोंने अपनी छत्रछाया में हमें इस मुकाम तक पहुचाया.

आज का दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के रूप में मनाया जाता है, वो कितने बेजोड़ शिक्षक थे ये तो सारी दुनीयाँ जानती है, लेकिन कुछ बाते जो आप नहीं जानते उन्हें आपके सामने रखने की कोशिश करती हूँ की,

मैं यही कहूंगी कि हम अपने गुरुओं का आदर करें, कुछ नया सीखने के लिए हमेशा समर्पित रहे, तभी हम जीवन में कामयाब होंगे और शिक्षकों का ऋण चुका पाएंगे, ‘शिष्य की सफलता ही एक शिक्षक के लिए गुरु दक्षिणा होती है’
इसीलिए उनके बताए मार्ग पर चलकर हम उनका सम्मान करें और जीवन में आगे बढ़ें, अंत में एक बात कहना चाहूंगी जिसे हम हमेशा अपने जीवन में याद रखें कि ‘अच्छे गुरु और अच्छे मौके बार-बार नहीं मिलते’ आपने मुझे सुना इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एक बार फिर से आप सभी को टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

दोस्तों भाषण बेशक छोटा सा हो लेकिन शब्दों का चुनाव व तैयारी जबरदस्त हो और अच्छे तरीके से बोला जाए तो यकीन मानिए आपके शब्द सुनने वालों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ देंगे।

Note:- आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसमें दो-दो पंक्तियों की शायरियां भी add कर सकते हैं।

Share with love

Leave a Comment