अगर देखा जाए तो किसी खास दिन को मनाने के पीछे कोई कारण होता है। 5 सितंबर (Teachers Day) को हम, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में इसलिए मानते हैं क्योंकि वह शिक्षा के जाने-माने विद्वान थे और उन्होंने शिक्षा को एक नया आधार दिया था। उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है इसलिए विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा कही महत्वपूर्ण बातें 📚🌻👇
- किताब पढ़ना हमें एकांत में विचार करने की और सच्ची खुशी देता ।
- शिक्षा का उद्देश्य शिक्षित समाज का निर्माण करना होना चाहिए, जिसमें स्वतंत्रता के साथ अनुशासन भी हो।
- हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए, जहां से अनुशासन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हो।
- शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके।
शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर शानदार भाषण 🎤📚🌻
सबसे पहले आप सभी को 5 सितंबर के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां पर उपस्थित सभी श्रोताओं का मैं अभिवादन करती/करता हूं।
दोस्तों मेरे भाषण का विषय है ‘शिक्षक दिवस’, (Teachers Day) लेकिन कुछ बातें मैं ऐसी भी बताना चाहूंगा/चाहूंगी, जो हमारे समाज की सच्चाई को उजागर करती हैं।
कहते हैं कि ‘एक सिक्के के दो पहलू होते हैं’ या ‘ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती’ और यह बात सच भी है क्योंकि आज के समय में अगर विद्यार्थी उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है तो कहीं ना कहीं एक शिक्षक ही, ढाल बनकर उसके साथ खड़ा होता है।
इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति सामाजिक हितों का पालन नहीं करता या समाज में गलत संदेश फैलाकर भ्रामक परिस्थितियां उत्पन्न करता है तो इसमें भी कहीं ना कहीं एक शिक्षक का ही हाथ होता है। जहां से वह व्यक्ति ये सब गलत कार्य सीखते हुए, खुद को तथा समाज को ग़र्त की ओर लेकर जाता है।
इसलिए समाज के हित में कार्य करने, जीवन में सही शिक्षा हासिल करने, प्रेम व खुशियां बांटने और अंधेरे से प्रकाश की ओर जाने के लिए, हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा। अपने कर्तव्य तथा अधिकारों का बोध होने के साथ-साथ हमें उनका पालन करना होगा। गलत कार्यों के खिलाफ़ मिलकर आवाज़ उठानी होगी, व्यक्तिगत स्वार्थ को ध्यान में न रखते हुए, सभी के हितों के बारे में सोचना होगा। तभी हम अपने समाज में सुधार ला पाएंगे तथा देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर पाएंगे।
शिक्षक और शिक्षा का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। अगर यह दोनों मिलकर ईमानदारी से कम करें, तो हम बहुत बड़ी सफलता हासिल कर पाने में समर्थ होंगे।
अच्छा विद्यार्थी/ स्टूडेंट/ शिष्य कैसा होना चाहिए ? 📚🎯👇
- एक अच्छा शिष्य वही है जो अपने साथ-साथ दूसरों का भी भला सोचे।
- अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके, समाज में योगदान दे।
- शिक्षक के प्रति क्रोध, घृणा की भावना ना रखते हुए, हमेशा उनके साथ समर्पण भाव से जुड़े रहें।
- शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा को जीवन पर्यंत याद रखे।
- अच्छी आदतों को जीवन में हमेशा अपनाएं और दूसरों को भी ऐसी आदतें सिखाने में मदद करे।
- जात पात और भेदभाव से दूर, अपने व्यक्तित्व को बेहतर रूप से निखारे।
- अपनी गलतियों पर ज्यादा पश्चाताप ना करके, उनसे हमेशा सीखते रहें।
- शिक्षा को एक नया रूप देकर, जीवन को रचनात्मक की तरफ़ लेकर जाए।
- ऐसे लोगों के हमेशा आभारी रहें, जिनसे कुछ ना कुछ सीखा हो।
- सभी के हितों को, व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर रखकर कार्य करे।
आप सभी ने मुझे इतने ध्यानपूर्वक सुना, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एक बार फिर से आप सभी को शिक्षक दिवस (Teachers Day) की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आशा करती हूं कि यह भाषण आपके बोलने की कला में निखार लेकर आए तथा आपकी बातों को और भी खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करे।
धन्यवाद