इन 6 तरीको से करें बच्चो की बेहतरीन परवरिश

बच्चो की परवरिश एक जिम्मेदारी का काम होता है, अगर इसे सही ढंग से न किया जाए तो बाद में हमें पछताना पड़ता हैं, बच्चो के अच्छे फ्यूचर के लिए हमें सिर्फ उनके साथ समय बिताना या उन्हें जो चीजे चाहिए वो लाकर देना भर नहीं है, बल्कि हमें समझदारी से काम लेना होता है, और सही मार्गदर्शन से काम लेना बहुत ही जरुरी है.

इस लेख में हम आपको बताने वाले है ऐसे 6 तरीके जो आपके बच्चे की परवरिश को बेहतरीन मोड़ दे सकती हैं, इन स्टेप्स को आप फॉलो करके अपने बच्चे के विकास में सकारात्मक बदलाव ला सकते है.

Positive Communication with Children

पॉजिटिव कम्युनिकेशन से बच्चो के मानसिक विकास में फर्क पड़ता है, इसके लिए जरुरी है की आप अपने बच्चो से हमेशा प्यार और सम्मान से बात करें, ताकि वे आपसे अपनी बात खुलकर कह सके, क्योकि अगर आपका डर उनके अन्दर होगा तो वो आपसे कोई बात ढंग से कर नहीं पाएंगे और इसके चांस बढ़ जाते है की वो आपसे हर बात छुपाना शुरू कर देंगे.

बच्चो से कोई गलती हो रही है तो आप एकदम से उन्हें डांटने की बजाय उनसे प्यार से बात करें, क्योकि कहते है की प्यार से हर वो चीज मुमकिन है जो जोर जबरदस्ती से नहीं होती, इसलिए बच्चो को उनकी गलतियों से सिखने का मौका दे और उनके आत्मविश्वाश को मजबूत करें.

Set Boundaries and Rules

अपने बच्चो के लिए घर पे नियम जरुर बनाए और उन्हें नियम पर चलने के लिए प्रेरित करें, जैसे की सोने का समय, पढ़ाई का समय या टीवी देखने का समय, लेकिन ऐसा भी न हो के आप बच्चो के लिए जो नियम बनाए उन नियमो पे आप कठोरता पूर्वक पालन करने के लिए उन्हें बाध्य करें.

अगर बच्चे कोई नियम तोड़ देते हैं तो उन्हें प्यार से समझाए और नियम पर चलना क्यों जरुरी है ये बताए, और भविष्य में इसका क्या परिणाम होगा जैसे क्या फायदा या नुक्सान हो सकता है वो बताए ताकि वो आसानी से नियमो का पालन करें.

Boost Your Child’s Self-Esteem

एक अच्छे पेरेंट बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी, अच्छे माँ बाप वो होते है जो बच्चो को हमेशा प्रोत्साहित करते है उनके छोटे छोटे कामो के लिए, छोटी छोटी उपलब्धियों की सराहना करनी चाहिए.

बच्चो के आत्मसम्मान को ठेस न पहुचाए और कोई भी काम बेस्ट तरीके से करने के लिए प्रेरित करें, कभी किसी काम को ठीक ढंग से न करने पर उन्हें बताए की असफलता जीवन का हिस्सा है और हम असफलताओ से ही सीखते है.

Provide Emotional Support

बच्चो के लिए भावनात्मक सपोर्ट बच्चो के मानसिक विकास का महत्तवपूर्ण हिस्सा है, उन्हें ये अहसास दिलाना जरुरी है की वे चाहे किसी भी परिस्थिति में हो आप उनके साथ है और वो आप पर भरोसा कर सकते है.

बच्चो को समझे और उन्हें बताए की बिना दबाव के उन्हें अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है, और वो भी इस घर के इम्पोर्टेन्ट मेम्बर है.

Spend Quality Time with Your Child

बच्चो के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए जरुरी है की आप उनके साथ समय बिताए और उनसे बात करें, खेले और उनके शौक और इच्छाओ के बारें में पूछे.

सिर्फ शारीरिक पोषण देने से ही बच्चे का विकास नहीं होता बल्कि बच्चो के लिए मानसिक विकास की भी उतनी ही जरुरत है.

Focus on Health and Nutrition

बच्चो स्वस्थ रखने के लिए अच्छे पोषण की जरुरत होती है, फल, सब्जियां और प्रोटीन से भरपूर भोजन उनके विकास में सहयोगी होता है, उन्हें पर्याप्त नींद और आराम दें.

इन 6 तरीको को आप आजमाए और आप देखेंगे की आपका रिश्ता अपने बच्चों के साथ बेहतरीन हो रहा है और आप एक अच्छे माता पिता बन रहे है.

Share with love

Leave a Comment