बच्चों पर न डाले दबाव, इन 4 बातों का रखे ध्यान Parenting tips

बहुत सारे पेरेंट्स अपने बच्चों से जबरदस्ती काम करवाने में लगे रहते हैं क्योंकि वो अपने बच्चों का भला चाहते हैं लेकिन इस भली सोच के साथ वो कहीं ना कहीं उनके साथ गलत कर रहे हैं। (Parenting tips) सोच कर देखिए आप जो चीज खुद अप्लाई नहीं कर रहे और उसको अपने बच्चे में देखना चाहते हैं तो इसका क्या परिणाम होगा। जाहिर सी बात है कि बच्चे उसको मानने से इनकार कर देंगे।

ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को समय दें और सोचें कि समस्या किस लेवल पर उत्पन्न हुई है और उसको कैसे सुलझाया जा सकता है। बहुत जल्द आप नए तरीके खोज पाने में कामयाब रहेंगे।

➡️ धार्मिक काम/पूजा पाठ –

क्या आप उन लोगों की मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं जो अपने बच्चों को यह शिक्षा देते हैं कि बेटा मेहनत से ज्यादा भगवान की भक्ति या कर्मकांड में अपना समय बिताया करो। बहुत ही जल्द तुम्हें अपनी मनचाही सफलता मिलेगी। सोशल मीडिया पर भी आप धर्म को लेकर अंधविश्वास और पाखंड देख सकते हैं। मेरा यह कहने का बिल्कुल भी उद्देश्य नहीं है कि भगवान का ध्यान मत करो या पूजा पाठ मत करो। मगर आप थोड़ा सा अलग तरीका अपनाएंगे तो बहुत ही ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

एक बार मैं पड़ोस वाली दादी जी के साथ किसी मंदिर में गई थी तो वहां पर एक बच्चा इधर-उधर घूम रहा था, शरारतें कर रहा था। उसकी मम्मी ने उसको दो-तीन थप्पड़ मारे और मंदिर के आगे खड़ा करके कहने लगी कि हाथ जोड़कर यही पर चुपचाप खड़े रहो। अब इस घटना पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि आप भी समझदार हैं। अगर आप अपने बच्चों को भगवान से जोड़ना ही चाहते हैं तो उनको परमात्मा की क्वालिटी बताएं और जीवन में अपनाने की प्रेरणा दें जैसे श्री कृष्णा जी में क्या गुण थे, हनुमान जी में क्या गुण थे या अन्य भगवान में क्या गुण थे क्योंकि किसी भी व्यक्ति की इज्जत या प्रभु की पूजा उनके नेक गुणों के आधार पर ही की जाती है।

➡️ पढ़ाई लिखाई –

मैंने देखा है कि छोटे-छोटे बच्चे ही अपने पेरेंट्स की बहुत सारी उम्मीदों को ढ़ोते रहते हैं। उनके चेहरे पर खुशी जैसे वो भाव ही नहीं होते जो एक बच्चे में होने चाहिए। अगर पड़ोस का बच्चा पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार है तो यह जरूरी नहीं कि आप भी अपने बच्चे पर उसका मुकाबला करने के लिए दबाव दें।

स्कूल टाइम में मेरी एक दोस्त थी जिसका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था उसके मार्क्स भी उतने ही आते थे जितने में वह पास हो जाए। मगर आज के समय में देखें तो वह खुद का अच्छा खासा काम चला रही है। अगर आप अपने बच्चे पर स्टडी के लिए दबाव देते रहेंगे तो ना तो वह पढ़ाई में मन लगा पाएगा और ना ही अपनी प्रतिभा को निखार पाने में समर्थ बन पाएगा क्योंकि आपकी उम्मीदें इतनी ज्यादा हावी हैं कि आप सोचते हैं जीवन में स्टडी ही सब कुछ है। बच्चे में कुछ कमी है तो उसके कारण को जाने और उसके सॉल्यूशन पर काम करने की कोशिश करें। आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ इसका एक अच्छा उदाहरण है।

➡️ दूसरों जैसा बनना –

कई पेरेंट्स दूसरे लोगों की इनकम या उनके काम को देखकर इतने ज्यादा मोटिवेट हो जाते हैं कि अपने बच्चे को भी उसी लाइन में धकेलने की पूरी कोशिश करते हैं। बच्चे से यह नहीं पूछते कि वह क्या करना चाहता है, उसके अंदर किस काम के लिए काबिलियत है। इस वजह से बच्चे कभी एक काम पर फोकस कर ही नहीं पाते, उनको समझ में ही नहीं आता कि आखिर वो करें क्या।

पेरेंट्स होने के तौर पर अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हो सकता है यह आपका वीक प्वाइंट है। बच्चे को मेहनत करने, प्रयास करने और सही रास्ता चुनने की प्रेरणा दें ना कि उस पर दूसरों जैसा बनने के लिए प्रेशर डालें। बच्चे को खुद जैसा ही बनने दें। किसी और बच्चे का टैलेंट आपके बच्चे का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता।

➡️ अपने सपने थोपना –

मुझे याद है जब मैं 12वीं क्लास में थी तो हमारे एक टीचर ने बताया कि उनकी वाइफ को बेटी हुई है और जब उसको घर पर लेकर आए तो सभी अपनी राय व्यक्त करने लगे कि इसको तो डॉक्टर बनाएंगे, इसको तो टीचर बनाएंगे आदि। तब थोड़ा हंसते हुए हमारे टीचर ने कहा कि हमारे समाज, परिवारों की मानसिकता ऐसी है कि जिस बच्चे की अभी आंखें भी नहीं खुली, उसका भविष्य पहले से ही तय कर दिया। आज के समय में यह जरूरी है कि बच्चों पर पेरेंट्स द्वारा अपने सपने थोपे ना जाए क्योंकि क्योंकि बदलते समय में कामयाबी के बहुत सारे अवसर भी पैदा हुए हैं।

कोई भी बच्चा अपने टैलेंट के दम पर बहुत आगे तक जा सकता है। जरूरी नहीं आप जैसा चाहते हैं वह वैसा ही बने। अगर अपवाद स्वरूप आपके दबाव के कारण वह वैसा बन भी जाए तो उसे वो खुशी नहीं मिलेगी जो मनपसंद काम से मिलने वाली थी। काम में मेहनत और लगन के साथ जरूरी है कि हम उस काम से कितने संतुष्ट हैं।

मैं उम्मीद करती हूँ कि आप इन बातों को समझते हुए अपनी सोच को एक नया रास्ता देने में जरूर कामयाब रहेंगे। बहुत बहुत शुभकामनायें 🙏

Share with love

Leave a Comment