अगर आप इस साल आने वाले children day पर टीचर्स के लिए भावुक कर देने वाली और बहुत ही सुंदर कविताएं ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है क्योंकि यहां पर मैं आपको दो ऐसी कविताएं बताने जा रही हूं जिनको आप children day 2024 के दिन बोल सकते हैं।
POEM – 1 : children day 2024
सभी परेशानीयों को दूर से निहारते
दिन वो बचपन के काश फिर से हम गुजारते
उदासी से भरे दिलों में भर शरारतें
फिर खेले दोस्तों संग….जीतते कभी हारते
कहाँ वो बारिशों में भीगना सुकून था
ना बोझ काम का, ना पैसे का जुनून था
गली में कट चुकी पतंगों के पीछे दौड़ना
कहाँ तब जानते थे दिल किसी का तोड़ना
सपनों में आता था हमारे शक्तिमान तब
झाड़ना जानते थे तब किसी पर ज्ञान हम कब
वो दिन जो जा चुके उनमें कहाँ थी नफरतें
दर्द भी देती नहीं थी तब अधुरी हसरतें
फिर कंचे खेलते या खेलते फिर होलियाँ
करें आवारागर्दी यारों संग बनाके टोलियाँ
क्यूँ अकेलेपन में हम ये जिंदगी गुजारते
सभी परेशानियों को दूर से निहारते
दिन वो बचपन के काश फिर से हम गुजारते
POEM – 2 : children day 2024
अब उदासी भरे दिनों में याद आती है बचपन की वो कहानियां
कभी जादूगर कभी खिलौने कभी सपनों में आती थी परियां
ना जीवन की भाग दौड़ ना पैसे की चिंता ना नींद की फ़िक्र
सुला देती थी पहले पलभर में मां की लोरियां
भगवान भी कहां नाराज़ होते थे हमारी शरारतों पर दोस्ती टूट जाती फिर छोड़ लेते और खेलने लगते अब हो गए समझदार तो जीने लगे शर्तों पर
पहले यूँ था कि सारे अपने-अपने लगते
काश आज भी उस बचपन जैसी जिंदगी होती
ना कुछ पाने की चाहत फिर भी खुदा की बंदगी होती
वो दिन देखो और आज के दिन देखो
कब सोचना पड़ता था जब भी मुलाकात करनी होती
हां मालूम है नहीं आएगा वह वक्त फिर से
मगर उस वक्त को याद तो कर सकते हैं
जैसी भी हो जिंदगी, खुदा की मर्जी है
पर हम बेहतर जीवन की फरियाद तो कर सकते हैं
निष्कर्ष – मुझे पूरी उम्मीद है कि आप कविता की इन पंक्तियों को भावों के साथ बोलेंगे और children day 2024 के दिन को और भी खूबसूरत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। धन्यवाद 🙏