Children’s Day Poem In Hindi | Happy Children’s Day Wishes

जैसा कि हम सभी जानते हैं एक खास दिन children’s day आने वाला है और अगर इसमें बच्चों की ही भूमिका नहीं होगी तो जाहिर सी बात है कि यह प्रोग्राम फीका पड़ जाएगा इसके लिए आपको चाहिए कि 14 नवंबर को ओर भी बेहतर बनाने के तरीके अपनाएं। सभी को बधाई देने के साथ यह भी ज़रूरी है कि children’s day wishes के लिए आप बच्चों से उनके बचपन से संबंधित आसान और अच्छी कविताएं बोलने का मौका ज़रूर दें। यहां पर दी गई 2 सबसे आसान poems बाल दिवस को ओर भी बेहतरीन बनाएंगी।

POEM – 1 : children’s day poem in hindi

सुबह सवेरे उठा देती हो
कच्ची नींद में जगा देती हो
दुनिया की भागदौड़ को देख
भारी बस्ता थमा देती हो

बात तुम्हारी मान लेंगे
हम पढ़ना लिखना जान लेंगे
लेकिन बचपन जब खो जाएगा
फिर बहुत हम परेशान होंगे

टीचर हमें पढ़ाती हैं
अच्छे से समझती हैं
बच्चों को क्या करना चाहिए
कुछ माँ भी तो बताती है

मम्मी तुम थोड़ा वक्त दो
मोबाइल हमको मत दो
दर्द देंगी फिर ऐसी चीजें
तुम दवा बनकर राहत दो


POEM – 2 : children’s day poem in hindi

बचपन का रंग निराला है
हर रंग को रंगने वाला है
मत जाने दो इन लम्हों को
ये फिर ना आने वाला है

सावन की वर्षा को देखो
हर पल में छाया नूर है
बिन परवाह के करते मस्ती
बचपन का यह दस्तूर है

एक बार जो चली गई
वह जिंदगी फिर ना आएगी
सब कहते इसको जी लो तुम
यही उम्र याद फिर आएगी

ना जाने कब बीत गई
जो खुशियों की सौगात थी
अब ना आने वाली है वो
बचपन में जो बात थी

कौन कराए उस पल का दर्शन
अब तो हालत दीन है
मतलब की इस दुनिया में
सब अपने रंग में लीन है

निष्कर्ष –  आशा है कि children’s day wishes
के लिए आप इन poems की मदद ज़रूर लेंगे तथा बच्चों के साथ, आने वाले 14 नवंबर के दिन को ओर भी क्वालिटेटिव बनाएंगे। बहुत-बहुत शुभकामनायें व आभार 🙏

Share with love

Leave a Comment