गाँधी जयंती पर भाषण | Gandhi Jayanti

2 अक्टूबर का ये खास दिन हर किसी को कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर कर देता हैं और आज का ये दिन भी हम सबके मन पर गहरा असर डालने वाला है, तो आपको याद ही होगा की आज 2 अक्टूबर को गाँधी जी का जन्मदिन (Gandhi Jayanti) है और इसी अवसर पर मैं आपके लिए लाइ हूँ एक खुबसुरत स्पीच जो आप किसी भी फंक्शन में बोल सकते है

गाँधी जयंती पर भाषण

नमस्कार दोस्तों, आज के दिन की सबको शुभकामनाए, आप सब यहाँ बैठे है क्योकि आज गाँधी जयंती (Gandhi Jayanti) है, 2 अक्टूबर वो दिन जिस दिन हमारे हिंदुस्तान में एक ऐसे सितारे का जन्म हुआ, जिसने देश ही नहीं पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया.

वो कोई और नहीं मोहनदास करमचंद गांधी यानी की हमारे प्यारे बापू थे, जिन्हें हम महात्मा गाँधी भी कहते है और क्यों न कहें उनके काम ही कुछ ऐसे थे जो महात्मा ही कर सकते है, उनके जीवन से हम बहुत कुछ सिख सकते है, और अपनी जिंदगी को एक ऐसा मुकाम दे सकते है जिसमे हमें शांति, प्रेम और अपनापन मिले, हमारा नाम भी सफलता की बुलंदियों को छू सकता है, बर्शते की हम उनके नक़्शे कदम पर चले.

न किसी से बैर न किसी से झगडा, मैं सबका और सब मेरे अपने, बस इसी सिद्धांत पे चलती थी गाँधी जी की दुनियां.

अगर आप सोच रहे है की मैं यहाँ पर आपको गाँधी जी के स्वतंत्रता आन्दोलन से जुडी बाते बताने आया हूँ तो ये मैं नहीं करने वाला, क्योकि, ये तो बच्चा बच्चा जानता है, आज मैं वो बताने आया हूँ जिसे सब लोग इग्नोर कर रहे हैं.

गाँधी जी कहते थे की कभी झूठ मत बोलो क्योकि झूठ बोलकर आप पलभर के लिए भले ही किसी को बेवकूफ बना लो, मगर आगे चलकर नुक्सान आपका ही होगा, यकीन न हो तो आजमा कर देख लेना.

और गाँधी जी ने कहा था की वो चीज कभी दुसरे को करने की सलाह मत दो जो कभी तुमने न की हो, क्योकि जिस किसी विषय में तुम पारंगत हो तुम्हे उसी सब्जेक्ट पर बोलना चाहिए.

गाँधी जी जैसा नेता न हुआ है और शायद न होगा, गाँधी मरते नहीं है और न गाँधी पैदा किए जाते है, गाँधी होते है, उन्हें बनाया नहीं जा सकता.

सिमित साधनों के साथ भी कैसे हम आगे बढ़ सकते है, ये गाँधी जी से सीखो, जिन्होंने वो सबकुछ ठुकरा दिया जो वो पा सकते थे, हासिल कर सकते थे, मगर उन्होंने अपने आप को परिस्थितियों के मुताबिक ढाला और लड़ाई लड़ी, सच की लड़ाई, अहिंसा की लड़ाई.

आज बापू के कदमो में वंदन करते हुए अपने शब्दों को विराम दूंगा.
आप सभी को फिर से गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाए. जय हिन्द वन्दे मातरम.

gandhi jayanti speech
Share with love

Leave a Comment