How To Improve Relationship|अपनायें सिर्फ 1 ट्रिक रिश्तों में होगा सुधार

कभी-कभी छोटी-मोटी बातों को लेकर रिश्तो में कुछ समय के लिए दूरी आना स्वाभाविक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी गलतियों के कारण रिलेशन एक दिन खत्म होने के कगार तक पहुंच जाता है, क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसके क्या परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि आप फिर से अपने रिलेशनशिप को बहुत अच्छा कैसे बना सकते हैं चाहे वह दोस्ती हो या पारिवारिक रिलेशन हो। आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में

➡️ रिश्तों में दूरियां क्यों आती है ( कारण ) –

जब भी हम किसी संबंध को मजबूत बनाना और लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो उसमें विश्वास और प्रेम का होना बहुत जरूरी है ना कि अहंकार का होना। इसीलिए पहली शर्त यह है कि हम अपनी इगो को बीच में ना आने दें।

मैंने देखा है कि बहुत से पति-पत्नी छोटी-छोटी गलतियों पर एक दूसरे के सामने अपने आप को सही साबित करने पर तुले रहते हैं लेकिन झगड़ा सिर्फ यहीं पर खत्म हो जाता है कि आप अपनी गलती मानकर एक दूसरे को सॉरी बोल दे।

ठीक यही बात पेरेंट्स और बच्चों के लिए भी अप्लाई होती है। माता-पिता सोचते हैं कि हमारे बच्चे हमारे अकॉर्डिंग चले और बच्चे सोचते हैं कि पेरेंट्स हमें समझें, हमें आजादी दें। धीरे-धीरे ये सब चीजें इतनी बढ़ जाती है कि पता ही नहीं चलता कब रिश्तो में दरार आ गई।

एक दूसरे को ना समझना, अपनी उम्मीदें दूसरे पर थोपना, अपनी इगो को सेटिस्फाई करने के लिए झगड़े को बढ़ावा देना, गलतियां स्वीकार करके माफी ना मांगना, धैर्य ना रखना आदि कभी भी आपके रिलेशनशिप को सही पोषण नहीं दे सकते।

➡️ परिणाम –

कोई भी रिलेशन एकदम से नहीं टूटता बल्कि उसको बनाए रखने के लिए वह प्रेम, विश्वास, समय और साथ मिलना बंद हो जाता है जो उसको मिलना चाहिए था। जिसकी वजह से दोनों तरफ से मनों के बीच दूरियां आ जाती है। पेरेंट्स और बच्चों को लेकर अगर ऐसा होता है तो स्वाभाविक है कि बच्चों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी के रिश्ते में देखें तो दोनों के बीच प्रेम खत्म होने के कारण एक दूसरे से इमोशनल सपोर्ट मिलना बंद हो जाता है जिससे दोनों की मानसिक स्थिति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।किसी इंसान के रहते हुए जब हम उसकी कदर नहीं करते तो दूर होने पर हमें इस बात का अफसोस होता है कि काश ऐसा ना किया होता और एक दूसरे को समझ कर रिश्ते को बनाए रखते तो आज यह समस्या नहीं देखनी पड़ती।

परिणामस्वरूप आपको वही मिलता है जिसके जाने अनजाने आपने प्रयास किये होते हैं।

➡️ समाधान –

मुझे याद है जब मैं एक पुस्तक पढ़ रही थी तो उसमें बताया गया था कि परिस्थिति चाहे कितनी भी बुरी क्यों ना हो लेकिन अगर आप सच में समाधान चाहते हैं तो उसमें हर वो अच्छी चीज खोजने की कोशिश करें जो आप खोज सकते हैं। शुरू शुरू में मुझे यह थोड़ा अजीब लगा कि ढ़ेर सारी शिकायतों में धन्यवाद के लिए चीजें कैसे ढूंढी जा सकती हैं लेकिन जब मैंने इसको अप्लाई करके देखा तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। हालांकि मुझे इसका बेहतर परिणाम मिला तो यही सुझाव मैं आपको देना चाहती हूं।

मान लीजिए आपके बच्चे आपसे ठीक से बात नहीं करते और आपको उन पर गुस्सा आता है तो एक पल ठहरिए और सोचिए कि जब आप बच्चे थे तब आप क्या करते थे और जो बच्चा आज आपके सामने बोल रहा है उसके लिए आपने कितनी दुआएं की होगी, उसके जन्म पर आप कितने खुश हुए होंगे और अगर वह आपके साथ ऐसा बिहेव कर रहा है तो थोड़ा पीछे जाइए और सोच कर देखिए कि आपकी परवरिश और आपके व्यवहार में ऐसी क्या कमियां हैं जिसके कारण बच्चा ऐसा बना गया क्योंकि जन्म से तो बच्चा शरारती या उपद्रवी नहीं हो सकता ना।

जिस भी रिश्ते को लेकर आपको समस्या आ रही है उसमें उस व्यक्ति के प्रति आप अच्छाइयां लिखना शुरू करें और सोचें कि ऐसा कौन सा वक्त था जब वह आपके साथ खड़े थे लेकिन आज किसी कारणवश ऐसा हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने विचारों को उस फ्रीक्वेंसी पर लेकर आए जहां यह सृष्टि हमारी तरफ पॉजिटिव थॉट्स भेजें और नए-नए रास्ते खोलें। विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप रॉन्डा बर्न की द मैजिक बुक जरूर पढ़ें।

मैं उम्मीद करती हूं कि आप इस आर्टिकल से कुछ नया जरूर सीखे होंगे और इस पुस्तक को पढ़कर अपने जीवन में अप्लाई करने की पूरी कोशिश करके रिश्तो में सुधार अवश्य लाएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏

Share with love

Leave a Comment